Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2862629
photoDetails0hindi

बुंदेलखंड में मेघों की वापसी, बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की रिमझिम से मौसम हुआ सुहाना, जाने कैसा रहेगा 1 अगस्त का मौसम

Bundelkhand Weather Today: बुंदेलखंड में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की रिमझिम बना हुआ है. जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर और बांदा सभी जिलों में अगले 48 घंटों तक बूंदों की बौछार और बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभावना है. आइए जानें किस जिले में कैसा रहेगा मौसम..

जालौन का मौसम

1/7
जालौन का मौसम

जालौन में बादलों की हल्की चादर और रिमझिम बारिश का मिलाजुला असर मौसम को बेहद सुहावना रखा हुआ है. गुरुवार को बूंदों की राहत बनी रहेगी, वहीं शुक्रवार को 33°C तक तापमान के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. 

झांसी में रहेगा बादलों का दबदबा!

2/7
झांसी में रहेगा बादलों का दबदबा!

मौसम विभाग के मुताबिक, झांसी में मानसून की रफ्तार धीमी मगर स्थिर बनी हुई है. अगले दो दिनों तक बादलों की चादर टिकी रहेगी और कहीं-कहीं फुहारें भी गिर सकती हैं. शुक्रवार को तापमान 27°C तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे. 

ललितपुर में शुक्रवार का कैसा रहेगा मौसम

3/7
ललितपुर में शुक्रवार का कैसा रहेगा मौसम

ललितपुर की फिजाओं में ठंडक और नमी घुल गई है. गुरुवार को मौसम शांत रहेगा, जबकि शुक्रवार को हल्की बारिश या गरज-चमक का अनुमान है. तापमान लगभग 29°C और आर्द्रता 89% तक पहुंच सकती है. 

महोबा में मानसून ने किसानों के चेहरे खिला रखेगा

4/7
महोबा में मानसून ने किसानों के चेहरे खिला रखेगा

महोबा में बादलों का डेरा और रिमझिम बारिश की दस्तक जारी है. गुरुवार को भी बूंदाबांदी का सिलसिला बना रहेगा, जिससे ठंडक और नमी बनी रहेगी. शुक्रवार को तापमान 31°C के आसपास रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है. 

हमीरपुर में मौसम विभाग का बदला मिजाज

5/7
हमीरपुर में मौसम विभाग का बदला मिजाज

हमीरपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कभी धूप, कभी बादल, तो कभी हल्की फुहारें. गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और शुक्रवार को 30°C तक तापमान रह सकता है. आर्द्रता 90% तक पहुंच सकती है.

बांदा में मौसम रहेगा सुहाना

6/7
बांदा में मौसम रहेगा सुहाना

बांदा में मौसम एकदम सुहाना है. हल्की धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच बारिश की संभावना भी बनी हुई है. शुक्रवार को तापमान 34°C और आर्द्रता 90% रहने की संभावना है. जिससे शहरवासी राहत की सांस लेंगे.

7/7

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;